logo-image

राम रहीम को सजा मिलने के बाद योग गुरु रामदेव ने कहा, न्याय में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं

साध्वी से बलात्कार के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है।

Updated on: 28 Aug 2017, 07:51 PM

highlights

  • गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद रामदेव ने कहा, न्याय में देर लेकिन अंधेर नहीं
  • बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है

नई दिल्ली:

साध्वी से बलात्कार के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है।

गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, न्याय में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं। रामदेव ने फैसले को लेकर कहा कोई भी ताकतवर गुनाह करके बच नही सकता अच्छी बात है बड़ा फैसला आया है।

उन्होंने कहा कोर्ट ने इस माले में एक उदाहरण पेश किया है कि इस देश में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है।

इस मामले में करीब 15 साल सुनवाई होने के बाद ये फैसला आया है। कोर्ट के फैसले के बाद गुरमीत राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लगे। उन्हें सीबीआई कोर्ट ने आईपीसी की धारा 376, 511 और 506 के तहत सजा सुनाई गई है। राम रहीम को सजा सुनाए जाने के लिए रोहतक के सुनारिया जेल में विशेष अदालत बनाया गया था।