logo-image

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस मना रही है 'विश्वासघात दिवस', देश भर में करेगी प्रदर्शन

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दल 26 मई को विश्वासघात दिवस मना रही है।

Updated on: 26 May 2018, 11:14 AM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां 26 मई को विश्वासघात दिवस मना रही है। सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के नेता देश भर में प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन का विषय होगा 'भारत के साथ विश्वासघात किया' और विपक्ष वादे पूरा करने में सरकार की विफलता को रेखांकित करेगा।

गहलोत ने 'विश्वासघात, चार सालों में सिर्फ बात ही बात' शीर्षक वाला एक पोस्टर भी जारी किया था। उन्होंने कहा था कि जैसा कि आपने कर्नाटक में देखा, विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के साथ एकजुट होंगी और मोदी सरकार को बेनकाब करेंगी।

उन्होंने कहा था, 'देश में हालात इस तरह के हैं और समाज का हर वर्ग इतना नाराज है कि लोग देश की हरेक पार्टी को मजबूर करेंगे कि वे एकजुट होकर मोदी और बीजेपी को हराएं।'

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार के 4 साल पर 'साफ नीयत, सही विकास' होगा नारा

गहलोत ने बताया था कि कांग्रेस विरोध प्रदर्शन आयोजित कर लोगों को बताएगी कि किस तरह लोगों का भरोसा इस सरकार से उठ गया है और इस फासिस्ट और भ्रष्ट सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें