logo-image

राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस बिना भेदभाव के रोज़गार लाने पर करेगी विचार: पी चिदंबरम

नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को मध्ययुग में वापस लाने का आरोप लगाया।

Updated on: 17 Dec 2017, 02:24 PM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्व में नये रोज़गार और अवसर के लिए बिना भेदभाव के विकल्प देने वालेे भारत बनाने पर विचार करेगी।

अपने ट्वीट्स में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने भाषण में जो बाते कहीं है वो पार्टी को नया आकार देगी। लोगों में बिना भेदभाव के युवाओं के लिए अवसर पैदा करने वाली और 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी से निकालने वाली पार्टी के तौर पर स्थापित करेगी।‘

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘कांग्रेस ने भारत के इतिहास को जैसे याद किया है वो बीजेपी से मेल नहीं खाती। हमारे भारत की कल्पना बीजेपी की विचारों से मेल नहीं खाती। राहुल गांधी ने देश के युवाओं का आवाहन किया है कि वो कांग्रेस के विचारों वाला भारत बनाने के लिए उनका साथ दें। मुझे उम्मीद है कि युवा राहुल का साथ देने के लिए आगे आएंगे।‘  

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाला।

नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को मध्ययुग में वापस लाने का आरोप लगाया। 

सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी, मोदी पर 'मध्ययुगीन' राजनीति का आरोप

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को ऐसे काल में ले गए, जहां लोगों के पसंदीदा भोजन, उनकी आस्था के लिए हत्या की जाती है।

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधते हुए कहा, 'वह हमें वापस मध्ययुग में ले जा रहे हैं। कांग्रेस भारत को 21वीं शताब्दी में वापस लाई, जबकि प्रधानमंत्री मोदी हमें मध्ययुग में वापस ले गए, जहां लोगों को उनकी आस्था और उनके खान-पान के लिए मारा जाता है।'

उन्होंने कहा, 'आज बीजेपी पूरे देश में आग व हिंसा फैला रही है और केवल एक शक्ति इसे रोक सकती है। वह है कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता। वे लोग तोड़ेंगे और हम जोड़ेंगे। वे लोग आग लगाएंगे और हम उसे बुझाएंगे। वे गुस्सा पैदा करेंगे और हम प्यार पैदा करेंगे। हममें और उनमें यही अंतर है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता, आप सभी मेरे परिवार हैं, चाहे आप युवा हैं, बुजुर्ग हैं, चाहे आप जहां से भी आए हों, आप सभी मेरे हैं और मैं आपको अपना पूरा प्यार दूंगा।'

मोदी द्वारा 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहने पर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, 'कांग्रेस बीजेपी को अपना भाई और बहन मानती है, हालांकि वे हमसे सहमत नहीं होंगे।'

गुजरात-हिमाचल चुनाव से नतीजे से पहले निशाने पर EVM मशीन, गहलोत बोले- शंका का समाधान जरुरी