logo-image

गुजरात चुनाव घमासान: मनीष तिवारी बोले- नरेंद्र पटेल रिश्वतखोरी मामले की जांच SC का जज करे

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की ज़रुरत है और साथ ही मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा कराई जानी चाहिए।

Updated on: 23 Oct 2017, 02:41 PM

नई दिल्ली:

गुजरात चुनाव के दौरान घूसखोरी के मामले पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी को घेरा है।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की ज़रुरत है और साथ ही मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा कराई जानी चाहिए।  

उन्होंने कहा, 'बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और घूसखोरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए।' इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा, 'बीजेपी अज्ञानता, अहंकार और बौखलाहट का उत्कृष्ट सम्मिश्रण प्रस्तुत कर रही है।'

इसके बाद गुजरात चुनाव में चल रही उथल-पुथल पर बोलते हुए कहा, 'गुजरात मे जिस तरह तथाकथित घूसखोरी का खुला खेल चल रहा है वो लोकतंत्र के ऊपर बड़ा धब्बा है।' 

पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ी, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

मनीष तिवारी ने कहा है, 'गुजरात मे अपनी फिसलती जमीन को रोकने के लिए बीजेपी हर जायज नाजायज हथकंडे अपना रही है।'

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से भागने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन्होंने ने साफतौर पर मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'राज्य सभा चुनाव में भी मोदी और अमित शाह ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने में कोई कसर नही छोड़ी थी।'

मनीष तिवारी ने कहा, 'कल पीएम ने गुजरात के साढ़े 6 करोड़ लोगों का अपमान किया यह कहके की अगर जनता वोट नही देगी तो हम आपका पैसा रोक देंगे। यह संघीय ढांचे के ऊपर सबसे बड़ा हमला है।'

BJP ने पार्टी में शामिल होने के लिए दिया 1 करोड़ का ऑफर: नरेंद्र पटेल

इसके अलावा चुनाव आयोग पर भी मनीष तिवारी ने निशाना साधा और कहा, 'बीजेपी चुनाव से भाग रही है लेकिन इस षडयंत्र में चुनाव आयोग क्यों शामिल हैं?'

उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि तुरंत गुजरात चुनाव की घोषणा कर आचार संहिता लागू करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।' 

फोटो में देखें: 'बिल्ला' से लेकर 'बाहुबली' तक हिट फिल्मों में छाये प्रभास, बॉलीवुड क्वीन संग भी कर चुके है रोमांस

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें