logo-image

'बजट सत्र' धुल जाने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम नरेश ने स्पेशल सेशन बुलाने की रखी मांग

संसद के बजट सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम नरेश ने राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

Updated on: 07 Apr 2018, 02:14 PM

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम नरेश ने राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

जयराम नरेश ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन नायडू से कहा है कि वो जून में 2 हफ्तों का विशेष सत्र बुलाएं जिसमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में चर्चा हो सके।

जयराम नरेश ने चिट्ठी में लिखा है, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि बजट सत्र के दूसरे सेशन के हंगामे की भेंट चढ़ जाने से आप सभी सांसदों को पीड़ा हुई होगी।

उन्होंने आगे लिखा, मैं निश्चित तौर पर विश्वास के साथ यह भी कह सकता हूं कि सभी पार्टियों के सांसद चाहते होंगे कि आगे ऐसा कभी न हो। लेकिन राजनीतिक दल अलग-अलग राज्यों के मुद्दों को लेकर चिंतित होंगे।

यहां पढ़ें जयराम रमेश की पूरी चिट्ठी

इसलिए मैं व्यक्तिगत तौर पर यह सलाह देना चाहता हूं कि आप क्यों नहीं केंद्र सरकार को 2 हफ्तों का एक विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव दें जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और बहस हो सके। यह सत्र मई या जून कभी भी बुलाया जा सकता है।

और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला

मैं जानता हूं कि जुलाई के मध्य में मानसून सत्र बुलाया जा सकता है लेकिन अगर उससे पहले यह स्पेशल सत्र बुलाया जाता है तो यह एक अलग तरह का संकेत देगा।

और पढ़ें: ट्रंप ने चीन को दी 100 अरब अतिरिक्त आयात शुल्क की चेतावनी