logo-image

जेटली के 'हिंदू राष्ट्रवाद औजार' को स्पष्ट करे BJP: कांग्रेस

जहां एक तरफ बीजेपी ने विकिलीक्स के खुलासे का जिक्र करते हुए हिंदुओं को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है।

Updated on: 17 Apr 2018, 11:37 PM

नई दिल्ली:

जहां एक तरफ बीजेपी ने विकिलीक्स के खुलासे का जिक्र करते हुए हिंदुओं को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के उस रुख पर जवाब देना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी वोट आकर्षित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवाद को एक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है।'

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'विकिलीक्स की रपटों के आधार पर राहुल गांधी पर हमला करने की कोशिश में वे खुद बेनकाब हो गए हैं।'

जयवीर ने कहा, 'विकिलीक्स के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला करने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अरुण जेटली के उस रुख के बारे में स्पष्ट करना चाहिए, जिसमें वह कहते हैं कि 'भाजपा वोट आकर्षित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवाद को एक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है।'

ये भी पढ़ें: महबूबा सरकार से BJP के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, नए चेहरे होंगे शामिल!

शेरगिल ने कहा, 'जेटली ने 2005 में एक अमेरिकी राजनयिक के साथ बातचीत में आगे कहते हैं कि 'हिंदू राष्ट्रवाद अवसरवाद का उत्कृष्ट मौका और एक औजार है और मोदी ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्तित्व हैं'।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को पहले इस पर जवाब देना चाहिए। यदि वे राहुल गांधी पर विकिलीक्स की रपटों के आधार पर हमला करना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने खुद के मंत्री से जवाब मांगना चाहिए।'

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक संदेश का जिक्र करते हुए शेरगिल ने कहा, 'जेटली ने कहा था कि हिंदू राष्ट्रवाद बीजेपी के लिए हमेशा बातचीत का मुद्दा रहेगा। उन्होंने इसे एक अवसरवादी मुद्दा बताया।'

उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए भारत के पूर्वोत्तर में हिंदुत्व अच्छा काम करता है, क्योंकि लोग बांग्लादेश से मुसलमानों के अवैध आव्रजन को लेकर चिंतित रहते हैं।'

शेरगिल ने कहा, 'जेटली अमेरिकी राजनयिक के इस कथ्य से सहमति जताते हैं कि मोदी ध्रुवीकरण करने वाले एक व्यक्तित्व हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'वे राहुल गांधी पर विकिलीक्स की रपटों के आधार पर इसलिए हमला कर रहे हैं, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटा सकें।'

उन्होंने कहा, 'आज एक फिर एटीएम में नोट नहीं हैं, दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, सरकार राफेल, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर चुप है, जय शाह और पीयूष गोयल के कारोबार में अकूत वृद्धि का मामला सामने है। वे इन सभी मुद्दों पर जवाब देने से बचना चाहते हैं।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: नाबालिग की रेप के बाद हत्या पर हिंसक प्रदर्शन, 1 की मौत