logo-image

कांग्रेस ने बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट के बाद क्या सरकार मांगेंगी माफी

मोदी ने 2017 में स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में लंबे-चौड़े दावे किए थे कि व्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपये वापस आ रहे हैं! मोदीजी, क्या आप इस झूठ के लिए अब माफी मांगेंगे?'

Updated on: 29 Aug 2018, 10:55 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला, और कहा कि आरबीआई की रपट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नोटबंदी एक भयानक आपदा थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए माफी मांगेंगे? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आरबीआई की रपट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नोटबंदी मोदी निर्मित भयानक आपदा थी!

सुरजेवाला ने कहा, '99.30 प्रतिशत विमुद्रित धन वापस आ गया! मोदी ने 2017 में स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में लंबे-चौड़े दावे किए थे कि व्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपये वापस आ रहे हैं! मोदीजी, क्या आप इस झूठ के लिए अब माफी मांगेंगे?'

और पढ़ेंः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, राफेल डील पर कांग्रेस के अरोप झूठे, एनडीए का सौदा बेहतर

आरबीआई ने बुधवार को घोषणा की कि 2017-18 की उसकी रपट के अनुसार, अमान्य किए गए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाया गया कि आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी के समय चलन में रहे विमुद्रित 15.41 लाख करोड़ रुपये में से 15.31 लाख करोड़ रुपये यानी 99.3 प्रतिशत मुद्रा बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गई है।