logo-image

राहुल गांधी का इस्तीफा CWC ने किया नामंजूर, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए दिए गए ये अधिकार

कांग्रेस नेता एमएस रेड्डी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा सीडब्ल्यूसी ने नामंजूर कर दिया है. मैं इसका स्वागत करता हूं.'

Updated on: 27 May 2019, 05:34 PM

highlights

  • राहुल गांधी का इस्तीफा नामंजूर
  • सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांध का इस्तीफा नकारा
  • राहुल गांधी को पार्टी मजबूत करने की दी गई जिम्मेदारी

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को सीडब्ल्यूसी (CWC) ने रिजेक्ट कर दिया. कांग्रेस नेता एमएस रेड्डी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा सीडब्ल्यूसी ने नामंजूर कर दिया है. मैं इसका स्वागत करता हूं.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में उन्हें पार्टी की संरचना को हर स्तर पर बदलने का अधिकार दिया गया है. पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए मैंने सीडब्लूसी के सदस्यों, एआईसीसी के मेंबर और विशेषकर राज्य प्रभारियों को इस्तीफे के लिए कहूंगा.'

वहीं कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्य समिति कांग्रेस (CWC) में फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. यह ऐसा लोकतांत्रिक मंच है, जहां विचार लिए और दिए जाते हैं, नीतियां बनाई जाती हैं और सुधार के लिए जरूरी कार्रवाई की जाती है. इसे लेकर 25 मई की बैठक में CWC ने अपनी बात रख दी थी. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में हार को एक अवसर के रूप में देखती है ताकि पार्टी के संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए जा सकें. पार्टी ने इस काम के लिए अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया है.

इसे भी पढ़ें: बाला बच्चन बोले- सभी विधायक कमलनाथ के समर्थन में राजभवन तक परेड को तैयार

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है कि सभी लोग यहां तक कि मीडिया भी CWC की अंदरखाने मीटिंग का सम्मान करें. मीटिंग के बारे में सार्वजनिक तौर पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, कई प्रकार की अफवाह उड़ रही हैं. ऐसा करना उचित नहीं है.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह पराजित हो गई. इस बार पूरे देश से कांग्रेस के खाते में महज 52 सीट आई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस कार्य समिति में अपना इस्तीफा दिया. जिसे सीडब्ल्यूसी ने नामंजूर कर दिया. हालांकि दो दिन तक खबर आई कि वो अपने इस्तीफे पर अड़े थे और गांधी परिवार से अलग किसी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे थे.