logo-image

दुबई में बोले राहुल गांधी, यूपी में पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस, एसपी-बीएसपी को गठबंधन का अधिकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर दुबई में है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर असहिष्णुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Updated on: 13 Jan 2019, 12:13 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत में असहिष्णुता तथा गुस्सा बढ़ा है और यह सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता के कारण पनपा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर असहिष्णुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. बता दें कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर दुबई में है. शनिवार को दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष ने लड़ाकू विमान सौदे पर घेरते हुए कहा, मोदी राफेल घोटाले से घिरे हैं और उन्होंने अनिल अंबानी को तीस हज़ार करोड़ क्यों दिए? उन्होंने कहा कि बीजेपी असहिष्णु है और देश का माहौल खराब कर रही है.

वहीं यूपी में SP-BSP गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम यूपी में पूरे दम से लड़ेंगे. राहुल ने कहा कि मैं SP-BSP के नेताओं का बेहद सम्मान करता हूं, वे जो भी करना चाहते हैं, उसका उन्हें अधिकार है. दुबई में एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि SP-BSP ने राजनीतिक फैसला लिया है. यह हमारे ऊपर है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को हम कितना मजबूत कर पाते हैं. हम यूपी में अपनी पूरी क्षमता के साथ लड़ेंगे और लोगों को सरप्राइज देंगे. 

उन्होंने कहा, 'एसपी-बीएसपी को गठबंधन का पूरा अधिकार है. मायावती और अखिलेश यादव ने सोच समझकर गठबंधन किया होगा. उन्होंने कहा, हम अपनी जगह खुद बनाएंगे और यूपी में पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ेंगे.'

पाकिस्तान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं, लेकिन, पाकिस्तानी राज्य द्वारा निर्दोष भारतीयों पर हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा.' केंद्र पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आज प्राथमिकता यह है कि वर्तमान सरकार विफल हो रही है और हमारे पास बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का संकट है. पीएम मोदी ने नोटबंदी की जो कि गैरजिम्मेदाराना एक्शन है. अनौपचारिक क्षेत्र में गिरावट लिए वह सीधे जिम्मेदार हैं.' 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी हमारे संस्थानों का गला घोंट कर भारत की ताकत पर प्रहार कर रहे हैं. हम वही करना शुरू करेंगे जो कांग्रेस पार्टी ने सफलतापूर्वक किया है. भारत को आर्थिक रास्ते पर लाएंगे.' 

और पढ़ें: मायावती-अखिलेश के गठबंधन पर बोले चाचा शिवपाल, हमारे बिना अधूरा है 'साथ' 

राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने 10 दिनों में किसानों को कर्जमुक्त करने का वादा किया था. दो दिन में हमने उन्हें कर्जमुक्त किया.' आरएसएस पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'आरएसएस सोचता है कि लोगों की आवाज़ की कोई अहमियत नहीं है. 2019 का चुनाव हम क्यों जीतेंगे इसका एक कारण यह है कि नौकरशाहों और संस्थानों से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया आ रही है.'