logo-image

लोकसभा: राहुल ने की राफेल से जुड़ी ऑडियो क्लिप चलाने की मांग, लेकिन प्रमाणिकता की जिम्मेदारी लेने से किया इनकार

राफेल डील से जुड़ी कथित गड़बड़ियों पर कांग्रेस ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे के ऑडियो को जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

Updated on: 02 Jan 2019, 03:21 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने कहा, यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान की डील की थी
  • राफेल पर राहुल गांधी की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग 

नई दिल्ली:

राफेल डील से जुड़ी कथित गड़बड़ियों पर कांग्रेस ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे के ऑडियो को जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने सदन के अंदर ऑडियो क्लिप सुनाने की मांग की लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मना कर दिया. सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में कोई रिकॉर्डिंग नहीं सुना सकता है. साथ ही राहुल गांधी ने ऑडियो क्लिप की विश्वसनीयता की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में एक बार फिर राफेल को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया कि अब तक एक भी राफेल क्यों नहीं आया. उन्होंने लोकसभा में कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि राफेल पर उनपर व्यक्तिगत रूप से कोई आरोप नहीं लगा रहा है. नरेंद्र मोदी जी, पूरा देश आप से सीधा सवाल कर रहा है.'

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील से एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को क्यों बाहर निकाला गया और इसमें 126 विमान से घटाकर 36 विमान का सौदा क्यों किया गया?

उन्होंने कहा, 'यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान की डील की थी. सरकार ने 526 करोड़ से बढ़ाकर इसे 1600 करोड़ रुपये क्यों कर दिया?'

राहुल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा था कि राफेल घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है, लेकिन कोर्ट ने कभी नहीं कहा कि जेपीसी का गठन नहीं किया जाना चाहिए.'

राहुल गांधी ने कहा, 'हम इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर रहे हैं. बीजेपी से कहना चाहता हूं कि डरने की बात नहीं है, जेपीसी ऑर्डर कीजिए. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.'

इस क्लिप के जारी होने के बाद जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप तथ्यों को निराशाजनक तरीके से तोड़ने का प्रयास हैं. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद कांग्रेस का झूठ उजागर हो गया है. इस तरह की कोई चर्चा कैबिनेट या किसी और मीटिंग में नहीं हुई है.'

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऑडियो टेप जारी करते हुए दावा किया कि गोवा के मंत्री कह रहे हैं कि मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल डील से जुड़ी सभी फाइलें हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'जिस प्रकार से पूर्व रक्षा मंत्री और मौजूदा भाजपा के मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल के रहस्यों का रहस्योद्घाटन किया, ये पूरा वार्तालाप उनके मंत्री विश्वजीत राणे की बातचीत में अब कैद है.'

और पढ़ें : राफेल सौदे को लेकर यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने SC में दाखिल की पुनर्विचार याचिका

हालांकि मंत्री विश्वजीत राणे ने कांग्रेस के दावों को खारिज किया और कहा कि ऑडियो टेप छेड़छाड़ किया हुआ है. उन्होंने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भी लिखा है.

उन्होंने कहा, 'ऑडियो टेप डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ किया हुआ) है. कांग्रेस इतने नीचे स्तर पर आ गई है कि एक टेप से छेड़छाड़ कर कैबिनेट और सीएम के बीच 'गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रही है. पर्रिकर ने कभी राफेल और किसी कागजात के बारे में नहीं बताया है. उनको इस मामले में आपराधिक जांच के लिए कहा है.'