logo-image

राहुल गांधी के बयान पर महबूबा मुफ्ती का पलटवार, वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर को खाई में गिरने से रोका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर के मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की आलोचना की.

Updated on: 13 Mar 2019, 06:54 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर के मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की आलोचना की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की गलत नीतियों के चलते ही जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े. राहुल गांधी के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने पलटवार किया. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने न्यूज नेशन की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इसके विपरीत, वाजपेयी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और राजनीतिक उदारता ने जम्मू-कश्मीर को खाई में गिरने से रोका. उन्होंने लोगों के दिलों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी. दुखद यह है कि राजनीतिक मजबूरियां नेताओं को चुनावी लाभ के लिए जनता को गलत जानकारी देने के लिए मजबूर करती हैं.'

तमिलनाडु में कॉलेज छात्र-छात्राओं के बीच संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी की गलत नीतियों के कारण कश्मीर के हालत बिगड़े .यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कश्मीर समस्या का समाधान कैसे करेगी? राहुल गांधी ने कहा कि 2004- 2014 के बीच की यूपीए सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि जब यूपीए सत्ता में थी तब कश्मीर में लगभग कोई समस्या नहीं थी.

और पढ़ें: बीजेपी और आप के बीच सियासी जंग, केजरीवाल ने विधायकों से थाने पहुंचने की अपील की 

स्टेला मैरिस कॉलेज में महिला छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश का मूड बदलेगी और लोगों को खुश और सशक्त महसूस कराएगी. उन्होंने छात्रों से पूछा, 'क्या आपको विमुद्रीकरण पसंद है?' जब दर्शकों ने जवाब दिया, 'नहीं', तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट है कि नोटबंदी ने नुकसान किया. पीएम को सलाह लेनी चाहिए.'