logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा-BJP-RSS की विचारधारा ने देश में आग लगा दी

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश को चला सकते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है।

Updated on: 07 Aug 2018, 02:14 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संगठन (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा में काफी फर्क है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मेन संगठन आरएसएस में कोई महिला नहीं घुस सकती, और कभी नहीं जा सकती।

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही देश को चला सकते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है। अगर एक भी महिला आरएसएस में शामिल हो जाती है तो वह संगठन नहीं रहेगा।

इस दौरान महिला आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा, 'अगर महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी है तो फिर उनको इस संगठन में भी 50 फीसदी जगह मिलनी चाहिए| हमारा लक्ष्य महिलाओं को हर लेवल पर लीडरशिप में शामिल करने का है।'

महिलाओं के सम्मान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारी और बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा में बहुत बड़ा फर्क है। सबसे बड़ा फर्क महिलाओं की जगह पर है।'

और पढ़ेंः मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के 'नौकरी कहां है' वाले बयान पर ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

वहां मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान कहा, 'बीजेपी के एमएलए से बेटियां बचानी है। बड़े भाषणों के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम अनाउंस किया, 40 लाख रुपये हर जिले में बेटियों को बचाने के लिये दिया। बिहार में छोटी सी बच्चियों का रेप होता है मगर प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं बोलेंगे।'