logo-image

गुजरात: कांग्रेस विधायक को पहनाई जूतों की माला

गुजरात में दरियापुर से कांग्रेस के विधायक गयासुद्दीन शेख को एक रैली के दौरान जूतों की माला पहना दी गई।

Updated on: 05 Oct 2017, 02:43 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में दरियापुर से कांग्रेस के विधायक गयासुद्दीन शेख को एक रैली के दौरान जूतों की माला पहना दी गई।

विधायक को जूता पहनाए जाने का एक विडियो भी वाइरल हो रहा है। हालांकि विधायक ने इस मामले को तूल नहीं दिया और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी पहले से ही थी कि इस तरह की कोई घटना होने वाली है।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने उन्हें जूतों की माला पहनाई है वो जुए का अड्डा चलाता था और उसके अड्डे को बंद करा दिया गया था। उन्होंने कहा वो उनसे इस बात से नाराज़ था इसलिये उसने ये हरकत की।

शेख ने कहा, 'एक समय में वो मेरा करीबी होता था। मेरे दोस्त की तरह। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो जुए का अड्डा चलाता है तो मैंने उसके अड्डे को बंद करा दिया। लोग जानते हैं कि मैं जुए के कितना खिलाफ हूं।'

और पढ़ें: पाक-चीन पर IAF चीफ धनोआ बोले, युद्ध के लिए लिए हमारी क्षमता पर्याप्त

उन्होंने बताया, 'उसने मुझे धमकी दी थी कि वो मेरा स्वागत जूते की माला से करेगा। लेकिन उसके बाद भी मैने अपना कार्यक्रम नहीं बदला। बल्कि उसे मैंने बिना विरोध के ऐसा करने दिया।'

शाहपुर में कांग्रेस विधायक ने तेल की बढ़ती कीमतों और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था।

इसके पहले बीजेपी के एक पार्षद को वडोदरा में लोगों ने पेड़ से बांध दिया था। लोगों का कहना था कि पार्षद झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई को रोक नहीं पाए थे।

और पढ़ें: आज़म खान की विवादित टिप्पणी मामले पर संवैधानिक बेंच करेगी विचार