logo-image

आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' बता घिरे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, मांगी माफी

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताने के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है।

Updated on: 12 Jun 2017, 07:22 AM

highlights

  • कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताने के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है
  • दीक्षित के बयान के बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा था

New Delhi:

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताने के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। दीक्षित ने कहा था, 'उन्हें बुरा लगता है जब हमारे सेना प्रमुख सड़क के गुंडे जैसे बयान देते हैं।'

हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली। दीक्षित ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो मैंने कहा वह गलत था। इसलिए मैं अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगता हूं।'

दीक्षित के बयान के बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। रिजिजू ने कहा, 'पता नहीं कांग्रेस के साथ क्या गलती है? कांग्रेस कैसे देश के आर्मी चीफ को सड़का का गुंडा कह सकती है।'

इससे पहले लेखक और इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने रावत की तुलना जनरल डायर से कर डाली थी, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। चटर्जी ने कश्मीर में सेना की तरफ से एक व्यक्ति को मानव ढ़ाल बनाए जाने की घटना के बाद आर्मी चीफ की आलोचना की थी।

और पढ़ें: फिदायीन हमले के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे उरी में मारे गए आतंकी: सेना