logo-image

चिदंबरम का तंज, क्या NHPS के लिए नीरव मोदी-ललित मोदी पैसा देंगे?

पी चिदंबरम ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,300 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले नीरव मोदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आडे़ हाथों लिया है।

Updated on: 27 Feb 2018, 10:27 AM

highlights

  • चिदंबरम ने बजट का जिक्र करते हुए कहा, अगर मैं जेटली की जगह होता तो इस्तीफा दे देता
  • एनएचपीएस पर चिदंबरम ने कहा, इसके लिए क्या ललित मोदी-नीरव मोदी धन देंगे
  • चिदंबरम ने कहा, कश्मीर में '56 इंच छाती' वाला रास्ता अपनाया तो चीजें बदतर हो गईं

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,300 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले नीरव मोदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आडे़ हाथों लिया है।

उन्होंने नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना (एनएचपीएस) का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए एक रुपया नहीं दिया गया, क्या ललित मोदी और नीरव मोदी ने धन देने का वादा किया है?

साथ ही चिदंबरम ने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह होता तो मैं इस्तीफा दे देता।

चिदंबरम ने कोलकाता में आयोजित भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में कहा, 'जेटली ने दूसरों के द्वारा लिखे गए बजट भाषण को पढ़ने में निश्चित तौर पर मुश्किल स्थिति का सामना किया होगा।'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं जेटली की जगह पर होता तो मैं क्या करता? मैं इस्तीफा दे देता।'

चिदंबरम ने कहा, 'मौजूदा सरकार 4.5 फीसदी से आरंभ करके 2016-17 में राजकोषीय घाटा तीन फीसदी तक लाने वाली थी। दो बार इसे टालने के बाद उन्होंने कहा कि वे 2017-18 में ऐसा करेंगे। अब वे कहते हैं कि 2018-19 करेंगे।'

नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना

मोदी सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) पर चिदंबरम ने कहा, सरकार ने कई बड़े-बड़े जुमलों की घोषणा की है, नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन बिल (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) इनमें से एक है। इसमें 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का कवर देने की बात कही गई है। इसके लिए कितना अतिरिक्त धन मुहैया कराया गया है?-जीरो।'

उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा, 'धन कहां है? वित्त मंत्री कह रहे हैं कि मैं धन का बंदोबस्त करुंगा। वे केवल टैक्स में बढ़ोतरी करके ही धन का बंदोबस्त कर सकते हैं। या फिर किसी इनकम के गुप्त स्रोत से जिसके बारे में हमें पता नहीं? क्या ललित मोदी और नीरव मोदी ने अपको धन देने का वादा किया है?'

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, करीब 13,000 करोड़ रुपये का है PNB घोटाला

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों (50 करोड़ लोगों) को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

ध्यान रहे ही पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने के बाद से भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं।

'56 इंच छाती' पर तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कश्मीर में बढ़ी हिंसा पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्स्पा) में संशोधन होना चाहिए।

पूर्व गृहमंत्री ने कहा, '2010 से 2014 के बीच जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में कमी आई थी और इस सरकार (मोदी सरकार) के पहले साल में भी। लेकिन जब उन्होंने माचो, मस्क्यूलर '56 इंच छाती' वाला रास्ता अपनाया तो चीजें बदतर हो गईं। हमें कानून-व्यवस्था को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले करना चाहिए और पारामिलिट्री की उपस्थिति को कम करना चाहिए और लोगों से बातचीत करना चाहिए।'

और पढ़ें: सीमापार से होने वाली फायरिंग में हुए जान-माल के नुकसान की भरपाई करेगी केंद्र सरकार

चिदंबरम ने कहा, 'हमें वैकल्पिक रास्ता खोजना होगा। कश्मीर में हर 10 फीट पर सुरक्षा बल तैनात हैं। यह कश्मीर की समस्या को हल करने का रास्ता नहीं है। जब मैं गृहमंत्री था और उमर अब्दुल्ला सीएम थे तब हमने पारामिलिट्री के 10000 ट्रूप्स को कम किया था।'

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ''अगर आप 'आफ्स्पा' को खत्म नहीं कर सकते तो इसमें संशोधन की जरूरत है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पास होनी चाहिए न कि अर्धसैनिक बलों के पास।"

और पढ़ें: SSRB की परीक्षा में PoK को बताया 'आजाद कश्मीर'