logo-image

लोकसभा में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने लाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

लोकसभा में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कांग्रेस विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी।

Updated on: 24 Jul 2018, 08:32 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कांग्रेस ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव रखा। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने अविश्वास प्रस्ताव में बहस के दौरान भ्रामक बयान दिया।

और पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड मामला : पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ जारी किया समन

बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे लेकर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री सफाई दी थी।

इसके साथ ही सुरक्षा और गोपनीयता का हवाला देते हुए राफेल विमानों का दाम बताने से इनकार किया था। जिसे लेकर कांग्रेस सदन में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी।

और पढ़ें : राहुल गांधी पर सीएम योगी का तंज, कहा- मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे