logo-image

कांग्रेस नेता खड़गे ने सीएम सिद्धरमैया का किया बचाव, कहा- दो सीटों पर चुनाव लड़ने में क्या गलत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने को सही बताया है।

Updated on: 22 Apr 2018, 08:31 PM

नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने को सही बताया है। खड़गे ने कहा कि सिद्धरमैया ने लोगों की मांग पर दो सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

खड़गे ने विश्वास जताया कि वह दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे।

खड़गे ने कहा, ‘ वह दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकते हैं। इसमें क्या गलत है? यह पार्टी प्रमुख का फैसला है। बदामी के लोग चाहते हैं कि वह वहां से भी चुनाव लड़ें।’

खड़गे ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव दो सीटों- उत्तरप्रदेश में बनारस, गुजरात में वडोदरा से लड़ने का जिक्र किया।

खड़गे ने कहा, ‘क्या मोदी दो निर्वाचन क्षेत्रों से नहीं लड़े थे? क्या तब कोई सवाल उठा था।’

सिद्धरमैया ने कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है कि मैसूर में चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धरमैया के हारने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: भारत का संबंधों को सुधारने पर जोर, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चीन आएगा साथ