logo-image

GST को कांग्रेस ने बताया 'गई सेविंग्स तुम्हारी', एलपीजी पर लगे कर को हटाने की रखी मांग

कांग्रेस ने सरकार को घरेलू एलपीजी सिलेन्डरों पर लगाए गए 5% जीएसटी हटाने को कहा है, क्योंकि यह गरीबों पर बोझ बन रहा है।

Updated on: 04 Jul 2017, 05:35 PM

highlights

कांग्रेस ने सरकार को घरेलू एलपीजी सिलिंडरों पर लगाए गए 5% जीएसटी को हटाने की अपील की है

कांग्रेस ने कहा कि एलपीजी पर 5 फीसदी जीएसटी गरीबों पर बोझ बन रहा है

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने सरकार को घरेलू एलपीजी सिलिंडरों पर लगाए गए 5% जीएसटी को हटाने की अपील की है। कांग्रेस ने कहा कि एलपीजी पर 5 फीसदी जीएसटी गरीबों पर बोझ बन रहा है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू एलपीजी की कीमत 32 रुपये बढ़ गई है। यह आम लोगों खासकर गरीबों को प्रभावित कर रहा है। हम सरकार से तुरंत घरेलू गैस पर जीएसटी हटाने की मांग करते हैं।'

एलपीजी को 5% जीएसटी स्लैब में रखा गया है। इससे पहले एलपीजी पर कुछ राज्यों में 2-4 प्रतिशत तक वैट लगाया जाता था। माकन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि विश्व में कच्चे तेल के गिरे दामों के बावजूद देश के लोगों को फायदा नहीं दिया गया।

और पढ़ें: जल्द आएगा 200 रुपये का नोट, आरबीआई ने पूरी कर ली है तैयारियां

इसके अलावा माकन ने कहा, 'सरकार देश में इंधनों के दाम कम न करके हर साल 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही है। एक तरफ सरकार अपना फायदा बना रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एलपीजी सिलिंडर पर जीएसटी लागू कर गरीबों पर बोझ डाल रही है।'

माकन ने दावा किया कि खाने-पीने के सामानों, हेलमेट, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, चाय, कॉफी, बटर, सीमेंट और मिनरल वाटर जैसी कुछ चीजों के दाम बढ़ें हैं, जबकि सरकार ने आश्वासन दिया था कि जीएसटी लागू होने के बाद इनके दामों में कमी आएगी।

आपको बता दें कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो चुका है। माकन ने जीएसटी को 'गई सेविंग्स तुम्हारी' करके सरकार पर तंज मारा है।

ये भी जानें: GST की तेजी पर ब्रेक, कोरियाई द्वीप में तनाव से टूटा सेंसेक्स और निफ्टी