logo-image

कांग्रेस ने की स्मृति ईरानी के पति पर लगे आरोपों की जांच की मांग, सरकारी जमीन कब्जाने का है आरोप

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति से मध्य प्रदेश में भूमि मामले से जुड़ी खबर की पूरी जांच कराने की मांग कराने को कहा है।

Updated on: 05 May 2017, 12:26 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति ज़ुबिन ईरानी से मध्य प्रदेश में भूमि मामले से जुड़ी खबर की पूरी जांच कराने की मांग कराने को कहा है। कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में राज्य की भाजपा सरकार को राजधर्म निभाना चाहिए।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'एक कहावत है कि जिनके घर शीशे के हो वे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते। आदरणीय स्मृति ईरानी जी ने कुछ पाठ जरूर सीखा होगा। सरकार की वेबसाइट में उनकी संपत्ति को लेकर विवाद रहता है। कभी उनकी योग्यता को लेकर उनका झूठ पकड़ा जाता है। उन्होंने चुनाव में जो हलफनामे दे रखे हैं उन्हें देखने से आज तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री कितनी शिक्षित है।'

उन्होंने कहा, 'अभी एक खबर आयी है मध्य प्रदेश से कि स्मृति के पति ने वहां की सत्तारूढ़ पार्टी का दुरूपयोग कर किसी सरकारी जमीन पर कब्जा किया। हमारा मानना है कि अगर यह खबर सही है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश सरकार को इसकी फौरन पूरी जांच करनी चाहिए। इसकी तह तक जाना चाहिए।'

और पढ़ें: पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने पर SC में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

कांग्रेस नेता ने कहा, 'यदि यह खबर सही पायी जाती है तो स्मृति ईरानी के पति के कथित कब्जे वाली सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाना चाहिए। साथ ही उनके खिलाफ दीवानी या फौजदारी कानून जो भी लागू होता है। उसके तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद कि मध्य प्रदेश सरकार राजधर्म निभायेगी तथा स्मृति और उनके पति राजधर्म की अनुपालना में सहयोग करेंगे।'

और पढ़ें: विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल, जाखर को पंजाब तो प्रितम सिंह को उत्तराखंड की कमान