logo-image

CWC में पी. चिंदबरम का दावा, 2019 में कांग्रेस तीन गुना ज्यादा सीट पर लहराएगी परचम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले तीन गुना सीट ज्यादा जीतने की बात कही है।

Updated on: 22 Jul 2018, 04:38 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पूर्व वित्त मंत्री और पार्टी नेता पी चिंदबरम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 2014 के मुकाबले तीन गुना सीटे जीतने का दावा किया है।

चिदंबरम ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले पार्टी तीन गुना सीट ज्यादा जीतेगी।

कांग्रेस कार्य समिति को संबोधित करते हुए पी.चिदंबरम ने कहा, ' कांग्रेस 12 राज्यों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करके लोकसभा चुनाव 2019 में तीन गुना सीट जीत सकती है।'

बता दें कि अभी कांग्रेस के पास लोकसभा में 48 सीट हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बाकि बचे राज्यों में क्षेत्रिय दलों के साथ गठजोड़ कर पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है।

और पढ़ें : अमित शाह का ऐलान, राजस्थान विधानसभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व लड़ेगी बीजेपी

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली कार्यसमिति की बैठक है। हाल ही में CWC से दिग्विजय सिंह, शशि थरूर और कमलनाथ के साथ कई लोगों को हटा दिया गया।

कांग्रेस कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। इसके साथ ही कांग्रेस को देश की आवाज बताया।

राहुल गांधी ने कहा, ' बीजेपी दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और गरीबों को कुचल रही है।

उन्होंने CWC को अनुभव और ऊर्जा से भरपूर बताया। जो अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच पुल की तरह काम करती है।

इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उठने और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने की अपील की।

और पढ़ें : CWC: सोनिया गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू