logo-image

गुजरात में भीषण सड़क दुर्घटना, ऑटो रिक्शा-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत

जानकारी के अनुसार ट्रक उल्टे दिशा से आ रही थी और एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।

Updated on: 18 Aug 2018, 08:15 AM

नई दिल्ली:

गुजरात में एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना खेडा के महूधा इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सड़क के बीचो-बीच एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए गाड़ियों का परिचालन भी बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक उल्टे दिशा से आ रही थी और एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानिए लोग मौके पर पहुंच गए।

और पढ़ेंः गर्भवती महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा

पुलिस के मुताबिक ट्रक एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था तभी सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इस ऑटो में चार यात्री और एक ड्राइवर सवार थे। सभी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।