logo-image

नवरात्रि के दूसरे दिन CM आवास में शिफ्ट हो सकते हैं योगी आदित्यनाथ

शिफ्ट होने के बाद योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे चुनाव प्रबंधन में लगे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात करेंगे।

Updated on: 28 Mar 2017, 03:25 PM

highlights

  • योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में करेंगे शिफ्ट
  • गोरखनाथ पीठ से आए पुजारियों ने आवास किया शुद्धिकरण

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी मार्ग पर शिफ्ट हो सकते हैं। शिफ्ट होने के बाद योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे चुनाव प्रबंधन में लगे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी।

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सौ से डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ पहली बार 5 केडी में फलाहार करेंगे। बता दें कि नवरात्र का समय शुरू हो चुका है और योगी नवरात्र के महीनें में नौ दिनों का व्रत करते हैं।

19 तारीख को योगी आदित्यनाथ ने 22 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित हुए थे। योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें सीएम हैं।

इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ सरकार का बयान, 'यूपी में बीपीएल परिवारों को मिलेगी फ्री बिजली'

बताया जा रहा है कि घर में रंगाई पुताई का काम चल रहा था इस कारण वे यहां शिफ्ट नहीं हो पाए थे। साथ ही शिफ्ट होने से पहले आवास में गृह प्रवेश के पहले तमाम पूजा अर्चना की गई थी। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ पीठ से आए पुजारियों ने आवास का शुद्धिकरण किया था।

इसे भी पढ़ेंः योगी के घर पहुंचे भाई-बहन को मिला इंसाफ, सीएम के आदेश के बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा