logo-image

उद्धव ठाकरे पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- हमें न सिखाएं श्रद्धांजलि देने का तरीका

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए सीएम योगी को भोगी कहा और कहा कि योगी को 'चप्पलों से पीटना चाहिए।'

Updated on: 26 May 2018, 06:42 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अपमानजनक बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें किसी और से तौर-तरीका सीखने की ज़रूरत नहीं है।

सीएम योगी ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा, 'वो सच नहीं जानते। मुझे उद्धव ठाकरे से तौर-तरीके सीखने की ज़रूरत नहीं है। मुझे पता है कि श्रद्धांजलि कैसे दी जाती है मुझे उनसे सीखने की ज़रूरत नहीं है।'

बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी विरार में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान अपने खड़ाऊं नहीं उतारे थे जिस वजह से उद्धव ठाकरे ने गलत शब्दों का प्रयोग किया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए सीएम योगी को भोगी कहा और कहा कि योगी को 'चप्पलों से पीटना चाहिए।'

ठाकरे ने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है और यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सीएम योगी ने ऐसा नहीं किया। उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है? यह शिवाजी महाराज का अपमान है।

मराठी चैनल से बातचीत में शिवसेना प्रमुख ने कहा है कि बीजेपी की युवा पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं झलकते।

उद्धव ठाकरे से यह पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि पिछले 25 साल से बीजेपी उनकी सहयोगी है। इस सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है। कुछ चीजों को लेकर अफसोस है, क्योंकि बीजेपी की नई पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते।

उन्होंने कहा, 'सत्ता में आने के बाद बीजेपी अहंकारी हो गई है। 28 तारीख को होने वाला पालघर लोकसभा उप चुनाव अहंकार और वफादारी के बीच होगा।'

उन्होंने कहा, 'वह सत्ता में आने के बाद अहंकारी हो गए हैं, लेकिन हम लोग पालघर उप चुनाव में उन्हें सच्चाई से अवगत कराने के लिए लड़ रहे हैं।'

और पढ़ें- फडणवीस का 'ऑडियो क्लिप' लीक, कहा- किसी भी कीमत पर जीते पालघर चुनाव