नई दिल्ली:
लुधियाना कोर्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को समन जारी किया है। कोर्ट ने केस में कैप्टन को 20 जुलाई की तारीख फिक्स करते हुए स्थिति साफ करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। कैप्टन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी चल और अचल सम्पत्ति को कम करके दिखाया है।
इस मामले में इनकम टैक्स कानून के संबंधित अधीनियम के तहत कैप्टन को गलत जानकारी देने के कारण समन जारी किया है। कोर्ट ने कैप्टन को समन जारी कर मामले की स्थिति साफ करने का आदेश जारी किया है।
इसे भी पढ़ेंः मालेगांव धमाके में बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी जमानत
आदेश के अनुसार सीएम को आयकर विभाग को दिए सम्पत्ति ब्यौरे के बारे में अदालत में बताना होगा। कैप्टन के खिलाफ यह केस पिछले साल दर्ज किया था।
इसे भी पढ़ेंः DG वंजारा का खुलासा, एनकाउंटर न करता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते, गुजरात बन जाता कश्मीर
HIGHLIGHTS
RELATED TAG: Amarinder Singh, Income Tax, Punjab Court,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें