logo-image

कोलकाता: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी से राहुल गांधी ने की बात, TMC कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का फूंका पुतला

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची.

Updated on: 04 Feb 2019, 12:16 AM

नई दिल्ली:

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची. मौके पर कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम से पुलिस ने कोर्ट का वारंट मांगा. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे अब छो़ड़ दिया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल को राज्य के पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और वे इसके बाद अधिकारियों को जबरदस्ती पुलिस थाने भी ले गए. कोलकाता में सीजीओ काम्प्लेक्स में सीबीआई के दफ्तर के बाहर CRPF तैनात है. 

बता दें कि इन घोटालों के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए राजीव कुमार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. CBI अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए भेजे नोटिसों पर जवाब नहीं दे रहे हैं. 

calenderIcon 00:02 (IST)
shareIcon

कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट जाएगी सीबीआई: सूत्र

calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सीबीआई विवाद का सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष: सूत्र

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

हुगली में टीएमसी का 'रेल रोको प्रदर्शन'



calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

कल सीबीआई इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस सहयोग नहीं कर रही है: सीबीआई अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव



calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव , तेजस्वी यादव, चंद्रबाबू नायडू, मायावती , शरद पवार और अरविंद केजरीवाल ने फोन पर ममता बनर्जी से बातचीत की.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी नेताओं से बातचीत की

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने का वक़्त मांगा



calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आसनसोल में सीबीआई मुद्दे पर पीएम मोदी का पुतला जलाया



calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

कल सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है CBI

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़क किया जाम, धरना में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद



calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का एक समूह मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जाएगा. बीजेपी आयोग से उनकी पार्टी की रैलियों को रोकने की शिकायत करेगी.



calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

कल (सोमवार) पूरे राज्य भर में टीएमसी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कोलकाता में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. ममता बनर्जी तानाशाह की तरह अपने राज्य में भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती हैं. वह सीबीआई की जांच में बाधा डाल रही है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार थी. वह संविधान से अलग हो रही है. हम इसकी निंदा करते हैं.



calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई काम कर रही है
बीजेपी का पहला रिएक्शन आया सामने, जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर काम कर रही है. किसी भी राज्य सरकार के पास उन्हें हिरासत में लेने या रोकने की शक्ति नहीं है. यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. हमें उम्मीद है कि SC इस घटना को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देगा, नहीं तो कोई भी एजेंसी इस देश में काम नहीं कर पाएगी.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी ममता के साथ खड़े नजर आए


लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी का किया समर्थन, लालू ने कहा, 'देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है. हम ममता जी के साथ खड़ें हैं. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

राजीव कुमार के खिलाफ सबूत: सीबीआई अंतरिम चीफ नागेश्वर राव


सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा, 'राजीव कुमार के खिलाफ सबूत है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने सबूत को नष्ट करने और न्याय में बाधा डाली है.' 



calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

राजीव कुमार के खिलाफ सबूत: सीबीआई अंतरिम चीफ नागेश्वर राव


सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने कहा कि राजीव कुमार के खिलाफ सबूत है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने सबूत को नष्ट करने और न्याय में बाधा डाली है. उन्होंने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों के मुताबिक हम चिट फंड स्कैम की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव कुमार की अध्यक्षता में SC के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक SIT का गठन किया गया था.'



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक


पश्चिम बंगाल के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कांग्रेस का समर्थन मांगा


ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता अमर पटेल से बातचीत की, मांगा कांग्रेस का समर्थन

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

CBI दफ्तर के सामने CRPF का रूट मार्च
कोलकाता में सीबीआई दफ्तर के सामने सीआरपीएफ का रूट मार्च, पूरे बंगाल में टीएमसी कल विरोध प्रदर्शन करेगी


 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

कोलकाता में मेट्रो चैनल के पास मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी का सत्याग्रह, पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद



calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ तैनात



calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'हम कोलकाता की घटना के बारे में हमारे वरिष्ठ कानून अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. उनका जो भी सुझाव होगा उसका पालन किया जाएगा.'



calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पुलिस कमिश्नर के आवास पर 40 सीबीआई अधिकारी पहुंचे. उनके पास सर्च वारंट नहीं था. दोषी व्यक्ति वास्तव में मोदी, शाह और अजीत डोभाल हैं. 



calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई अफसरों से मारपीट की घटना को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, शर्मनाक अराजकता, लोकतंत्र की हत्या !!! पुलिस कमिश्नर के यहां छापा मारने गए CBI अफसरों को पुलिस ने रोका, पीटा और थाने ले गई! जबकि CBI की जाँच 2014 से SC के निर्देश पर होरही है। इसके लिए मोदी सरकार को बदनाम करना राजनीतिक खुन्नस नही तो और क्या है ! यह बौखलाहट बहुत कुछ कह रही है।'



calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

मैं संघीय ढांचे को बचाने के लिए धरना पर बैठूंगी. आज ही मेट्रो सिनेमा के पास आज मैं धरने पर बैठूंगी. कल राज्य विधानसभा में कार्यवाही होगी, जहां मैं एक बैठक आयोजित करूंगी। इस धरने का मतलब है सत्याग्रह: ममता बनर्जी 

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कहा- मैं अपनी फ़ोर्स के साथ खड़ी हूं. आज मुझे बहुत बुरा लगा. यह संघीय ढांचे पर हमला है. 



calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

मेट्रो सिनेमा के सामने धरना पर बैठेंगी ममता बनर्जी

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

इस विवाद पर बोली ममता बनर्जी, मोदी के खिलाफ एक होना होगा

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कहा- जब कमिश्नर सुरक्षित नहीं तो मतलब समझा जाये कि यह कोर्ट पर हमला है

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कहा- यह संविधान पर हमला

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

सीबीआई बिना वारंट के पुलिस कमिश्नर राजीव के घर पहुंची: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

ममता ने कहा- मोदी हटाओ, देश बचाओ

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

मेरा काम सबको सुरक्षा देना: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

डोभाल के इशारे पर ये सब किया जा रहा है: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

कमिश्नर राजीव दुनिया के सबसे बेहतरीन अफसर: ममता

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

मैंने बहुत अपमान बर्दाश्त किया है: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार जबरन बंगाल को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है क्योंकि मैंने ब्रिगेड रैली की. कल आपने पीएम की भाषा देखी होगी, जहां उन्होंने धमकी दी: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

मोदी के कहने पर चल रही सीबीआई: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

 इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है ..लेकिन ममता बनर्जी मोदी जी को बदनाम कर रही है ,बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है , आजादी के बाद ये पहली घटना है: कैलाश विजयवर्गीय

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

यह इमरजेंसी से भी बुरे हालात: ममता बनर्जी

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

मोदी के बंगाल दौरे के बाद सीबीआई एक्शन में आई: बनर्जी

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

मोदी जी लोकतंत्र और संघीय ढांचे का पूरा माखौल बनाया है. कुछ साल पहले मोदी जी अर्धसैनिक बलों को भेजकर दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा पर कब्जा किया था. अब यह, मोदी शाह की जोड़ी भारत और उसके लोकतंत्र के लिए खतरा है. हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं: अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

बचाव में उत्तरी ममता बनर्जी पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया. उन्होंने लिखा, कुछ तो बात है !? कही इन कमिश्नर साहब ने तो आपके एवं आपकी पार्टी द्वारा किये गए 40000 करोड़ के चिटफंड घोटाले की फ़ॉइलो को दबाने में मदद तो नही की है !? बिना कारण के CBI जैसी उच्चराष्ट्रीय संस्था की कार्यवाही के चलते इन साहब को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने की क्या जरूरत आन पड़ी !?



calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

चिट फंड में मामले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम सामने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर के बचाव में उतरीं थीं. ममता ने बीजेपी पर बदले की भावना वाली राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं. उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है. वह 24x7 काम कर रहे हैं और हाल ही में केवल एक दिन की छुट्टी ली है. राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल काडर के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले हफ्ते वह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम भी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंचे.



calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

पांच सीबीआई अधिकारीयों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया



calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के डीजी पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद, बैठक जारी.