logo-image

30 जून की आधी रात को पैदा हुआ बच्चा, मां ने नाम रखा GST

30 जून को आधी रात से पूरे देश में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया गया है। इस दौरान राजस्थान के एक गांव में बच्चे का जन्म भी ठीक आधी रात को हुआ।

Updated on: 02 Jul 2017, 08:58 AM

नई दिल्ली:

30 जून को आधी रात से पूरे देश में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया गया है। इस दौरान राजस्थान के एक गांव में बच्चे का जन्म भी ठीक आधी रात को हुआ। इससे खुश होकर बच्चे की मां ने उसका नाम जीएसटी रखने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के ब्यावर गांव में 12.02 पर एक बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे और उसकी मां की एक तस्वीर भी है। नवजात बच्चे के साथ उसकी मां बहुत खुश है। बच्चा तस्वीर में सो रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने जीएसटी कानून लागू करने के लिए 30 जून की रात संसद भवन में एक भव्य आयोजन किया था। इस आोयजन के पीछे की वजह यह थी कि सरकार ने इसे आर्थिक आजादी का नाम दिया था।

और पढ़ें: 'भीड़तंत्र के इंसाफ' पर घिरी सरकार, बचाव में उतरे बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह

पिछले 17 सालों से चली आ रही जद्दोजहद के बाद जीएसटी कानून देश में लागू किया जा सका है। यूपीए और एनडीए दोनों ही सरकारों ने अपने कार्यकाल के दौरान इसके लिए प्रयास किए थे। इसलिए यह दिन पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण था।

और पढ़ें: PM मोदी ने कहा, GST से पहले सरकार ने लगाया 1 लाख फर्जी कंपनियों पर ताला