logo-image

पंजाब कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास, नशे के व्यापारियों को मिलेगी मौत की सजा

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने आज कैबिनेट की बैठक में ड्रग पेडलिंग या तस्करी के लिए मौत की सजा के प्रावधान वाले कानून को हरी झंडी दे दी है।

Updated on: 02 Jul 2018, 05:29 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में नशे पर नकेल कसने की तैयारी करते हुए सोमवार को कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने आज कैबिनेट की बैठक में ड्रग पेडलिंग या तस्करी के लिए मौत की सजा के प्रावधान वाले कानून को हरी झंडी दे दी है।

अब इस प्रस्तावित कानून को केंद्र की मोदी सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ' नशीली दवाओं ने पंजाब की कई पीढ़ियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, इसलिए इन लोगों के लिए मौत की सजा ही सबसे उपयुक्त सजा है। मैं नशा मुक्त पंजाब के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।'

गौरतलब है कि नशीली दवाओं से होने वाली मौत हमेशा से पंजाब में राजनीतिक उतार-चढ़ाव का कारण रही है।

सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नशीली दवाओं के मामलों में जांच की प्रगति की समीक्षा और इसकी रोकथाम के लिए उठाए दए तरीकों पर भी चर्चा की गई।

बता दें कि सीएम ने राज्य में नशीली दवाओं के चलते हाल में हुई मौतों को देखते हुए कैबिनेट बैठक की मांग की थी।

और पढ़ें: बुराड़ी कांड: आत्महत्या नहीं हत्या का है मामला, पुलिस जांच में कर रही गुमराह: रिश्तेदार