logo-image

फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन समेत तीन अन्य दोषी करार, मंगलवार को होगा सजा का ऐलान

दिल्ली की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और अन्य को दोषी करार दिया है।

Updated on: 24 Apr 2017, 04:15 PM

highlights

  • फर्जी पासपोर्ट केस में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और तीन अन्य दोषी करार
  • सीबीआई की विशेष अदालत मंगलवार को सुना सकता है फैसला
  • छोटा राजन के इंडोनेशियाई पुलिस ने 25 अक्टूबर 2015 को गिरफ्तार किया था

नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और तीन अन्य को दोषी करार दिया है।

साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने के लिए कहा है। तीनों फिलहाल जमानत पर हैं।

सीबीआई की अदालत मंगलवार को सजा का ऐलान कर सकती है।

राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन और अन्य पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और दस्तावेजों में जालसाजी से जुड़ी धाराएं लगाए गए थे।

राजन पर 85 से अधिक मामले चल रहे हैं। इसमें हत्या, फिरौती से लेकर नशीले पदार्थो की तस्करी जैसे मामले हैं। उसके खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात के साथ-साथ सीबीआई में मामले लंबित है।

और पढ़ें: आतंकियों ने की पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या

छोटा राजन के इंडोनेशियाई पुलिस ने 25 अक्टूबर 2015 को गिरफ्तार किया था। उसे 6 नवंबर, 2015 को भारत प्रत्यर्पित किया गया।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

(इनपुट IANS से भी)