logo-image

छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई।

Updated on: 21 Apr 2018, 11:03 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई।

खबर के मुताबिक, शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 212 बटालियन की सेना ने छत्तीसगढ़ की 208 कोबरा पुलिस के साथ सुकमा में किस्तरम कैंप के पास घेराबंदी करके एक सर्च ऑपरेशन किया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। घायल जवान को किस्तर कैंप लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शहीद के शव को रायपुर भेज दिया गया।

डिप्टी इंसपेक्टर जनरल सुंदरराज ने कहा, 'इस घटना में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मौर्य की मौत हुई हैं।'

अनिल कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे। बताया गया है कि सीआरपीएफ के जवानों का अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें कि 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस पर अचानक गोलीबारी और बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था।

और पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत