logo-image

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सल के साथ कुल 7 सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

Updated on: 07 Jul 2018, 09:59 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सल के साथ कुल 7 सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ समय से लगातार पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ को देखते हुए इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

सुकमा में आत्म-समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक पर 8 लाख और तीन अन्य पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था।

इन 7 नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं जिन्होंने सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा और सीआरपीएफ के डीआईजी एस एलांनो के सामने सरेंडर किया।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है और सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर ही सरेंडर किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ही छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला बल, छस बल, एसटीएफ, आईटीबीपी की ओर से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिशें भी बहुत तेजी से हो रही हैं।

और पढ़ें: बिहार: 7 महीने से प्रिंसिपल समेत 18 लोग कर रहे थे गैंगरेप, 4 गिरफ्तार