logo-image

रजनीकांत ने फैंस से की मुलाकात, 31 दिसंबर को राजनीति में आने के फैसले की करेंगे घोषणा

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों काफी समय से लगातार लगाई जा रही हैं। लेकिन उन्होंने साफ किया है कि 31 दिसंबर को वो अपना रुख साफ करेंगे।

Updated on: 26 Dec 2017, 02:10 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों काफी समय से लगातार लगाई जा रही हैं। लेकिन उन्होंने साफ किया है कि 31 दिसंबर को वो अपना रुख साफ करेंगे।

अपने फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो राजनीति में आने को लेकर दुविधा में हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि ये बिलकुल अलग क्षेत्र है।

रजनीकांत अपने फैंस के साथ 6 दिवसीय फोटो सेशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा... राजनीति में आने में देरी हुई है, मैं नया हूं राजनीति में। लेकिन आना ही जीत के बराबर होगा। राजनीति में आने को लेकर मैं अपना रुख 31 दिसंबर को स्पष्ट करूंगा।'

और पढ़ें: भारत ने लिया बदला, LoC पार कर मार गिराए 6 पाकिस्तानी जवान

मई महीने में इसी तरह के एक फोटो सेशन के दौरान 67 साल के रजनीकांत ने राजनीति में आने का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था, 'जब लड़ाई सामने आएगी तब इसका सामना करूंगा।'

उसी बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'लड़ाई का मतलब सिर्फ चुनाव है, क्या वो आ गया है?'

और पढ़ें: क्या आपकी सरकार में कुलभूषण को वापस लाने का संकल्प है- मनीष तिवारी