logo-image

चेन्नई: एमके स्टालिन ने राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए प्रस्तावित किया

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'तमिलनाडु की मिट्टी से, मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करता हूं. उन्हें फासीवादी मोदी सरकार को हराने की क्षमता मिली है.'

Updated on: 16 Dec 2018, 08:19 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी हो रही है. महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली जीत के बाद यह बात कही जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे. जिसे आज यानी रविवार को डीएमके ने अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी है. डीएमके के पूर्व प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण समारोह में डीएमके ने विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं के सामने अपनी बात रखी.

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'तमिलनाडु की मिट्टी से, मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करता हूं. उन्हें फासीवादी मोदी सरकार को हराने की क्षमता मिली है.'

इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा, 'मोदी सरकार के 5 साल के शासन में देश 15 साल पीछे चला गया है. अगर हम एक मौका और उन्हें देते हैं तो निश्चित रूप से देश 50 साल पीछे चला जाएगा. पीएम मोदी एक राजा की तरह बर्ताव कर रहे हैं, यही वजह है कि हम सभी लोकतंत्र और देश की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं.'

इसे भी पढ़ें : राफेल डील : सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने बोले- क्‍या अटॉर्नी जनरल शुद्ध अंग्रेजी में ड्राफ्ट भी तैयार नहीं कर सकते

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो आवाज, संस्कृति, तमिलनाडु और हमारे देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है, जबकि करुणानिधि जी ने इस देश के संस्थानों को बचाने का काम किए थे. करुणानिधी जी की याद में भारत की सभी आवाजें एक साथ मिलने जा रही है और अगले चुनाव में बीजेपी को मात दे देगी.

राहुल गांधी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई, चुनाव आयोग जैसी संस्थानों को बर्बाद नहीं करने देंगे. हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे और बीजेपी को हराएंगे.'

वहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, यह मेरी इच्छा है कि जिस तरह करुणानिधि जी हमें मार्गदर्शन दिखाया, आपसी सहमति से हमारी पार्टियां एक दूसरे के साथ मजबूती से रहे और एक साथ मिलकर उस राजनीतिक ताकत का मुकाबला करें जो संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने में लगी हुई है.

बता दें कि सोनिया ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी, द्रमुक व अन्य दलों के नेताओं, फिल्म कलाकारों और उद्योगपतियों की मौजूदगी में द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवालायम में पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण किया.