नई दिल्ली:
पूरे देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से अब देश भर की जनता में रोष व्यक्त होने लगा है. वहीं दूसरी ओर देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल होने की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और विपक्षी नेता सरकार का विरोध कर रहे हैं.
खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के नेताओं समेत कई विपक्षी नेताओं ने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों का जमकर विरोध किया है.
इस प्रदर्शन के दौरान टीएस देओ समेत कई विपक्षी नेता बैलगाड़ी में बैठकर विधान सभा पहुंचे.
Raipur: Protesting against the hike in fuel prices, #Chhattisgarh Congress leaders including leader of the opposition, TS Singh Deo, reached the state Assembly on a bullock cart. pic.twitter.com/BmXMxc4W0B
— ANI (@ANI) September 12, 2018
आपको बता दें कि मंगलवार को 15वें दिन भी डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि का दौर जारी रहा. दिल्ली में पेट्रोल 0.14/लीटर की बढ़ोतरी के साथ 80.87/लीटर बिका वहीं डीजल 0.14/लीटर के साथ 72.97/लीटर बिका.
और पढ़ेंः वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ बोले, भारतीय सीमा की सुरक्षा के लिए राफेल विमान की खरीदारी ज़रूरी
वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने सबसे ऊच्चतम स्तर पर थे. मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 88.26/लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल की क़ीमत 77.47/लीटर पर.
RELATED TAG: Chattisgarh, Raipur, Fuel Prices Hike, Protest Fuel Prices Hikes, Congress Leader Protest, Bullock Cart,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें