logo-image

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है।

Updated on: 28 May 2017, 11:00 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का सामना कर रहे लोगों ने तापमान में गिरावट होने के बाद राहत की सास ली

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है बारिश होने के बाद तापमान 23  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बेहाल थे। दोपहर को तेज धूप के बाद रात को भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था।

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को इस तपती गर्मी से थोड़ी राहत दी है।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस नापा है। राजधानी में इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

और पढ़ें: हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद, पाक का मिला साथ