logo-image

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली आएंगे नायडू

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू 2 और 3 अप्रैल को दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे।

Updated on: 27 Mar 2018, 11:37 PM

अमरावती:

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू 2 और 3 अप्रैल को दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे।

इस मुद्दे को लेकर नायडू ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

नायडू ने बैठक में कहा, 'संसद में हर किसी के सुझावों को लेने और आगे बढ़ने का निर्णय लेने के लिए बैठक को आपातकाल के रूप में बुलाया गया था। हमने उन संगठनों को आमंत्रित किया है जो विभाजन के दौरान राज्य के लिए लड़ते हैं और अब लड़ रहे हैं।'

टीडीपी के 2 मंत्री पहले ही केंद्र की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके है। विशेष राज्य की मांग पर बीजेपी के इंकार से नाराज टीडीपी ने हाल में ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन से खुद को अलग किया है।

इसे भी पढ़ेें: इंसानियत पर भारी सियासत, हंगामे के कारण लोकसभा में 39 भारतीयों की हत्या पर सुषमा नहीं दे पाईं बयान