logo-image

केंद्र ने दिए संकेत, आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ा सकती है सरकार - 31 मार्च है आखिरी तारीख

मोबाइल फोन, बैंक खातों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार लिंक कराए जाने की डेडलाइन में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Updated on: 06 Mar 2018, 10:34 PM

highlights

  • आधार लिंक कराए जाने की डेडलाइन में बढ़ोतरी कर सकती है सरकार
  • फिलहाल 31 मार्च 2018 तक आधार लिंकिंग कराए जाने की है डेडलाइन

नई दिल्ली:

मोबाइल फोन, बैंक खातों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार लिंक कराए जाने की डेडलाइन में बढ़ोतरी की जा सकती है।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह आधार लिंक कराए जाने की अंतिम तारीख 31 मार्च में बढोतरी कर सकता है।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ को बताया कि केंद्र सरकार इससे पहले भी डेडलाइन बढ़ा चुकी है और आगे भी वह ऐसा कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ आधार की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। इन याचिकाओं में निजता के अधिकार का हवाला देते हुए आधार की वैधता को चुनौती दी गई है।

वेणुगोपाल ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसा कर सकते हैं।' याचिकाकर्ता की दलील थी कि आधार को लिंक कराए जाने की आखिरी तारीख 31 मार्च करीब आ रही है और इतनी जल्दी इस मामले में फैसला आना मुश्किल है।

और पढ़ें: PNB घोटाले का सबक, कर्जदारों का पासपोर्ट डिटेल्स रखेंगे सरकारी बैंक