logo-image

घाटी में हो निर्बाध बिजली स्पलाई, केंद्र ने राज्य को दिए आठ हजार करोड़ रुपये

जम्मू कश्मीर में पावर सेक्टर को उछाल देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 8,000 करोड़ रुपये दिए हैं।

Updated on: 02 Jun 2018, 11:54 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में पावर सेक्टर को उछाल देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 8,000 करोड़ रुपये दिए हैं। इस बात की जानकारी पावर मंत्री सुनील शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने पावर सेक्टर में रुचि दिखाते हुए राज्य में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए 8,000 करोड़ रुपये दिए हैं।'

सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के लिए आने वाले दिनों में इस फंड को धीरे धीरे जारी करेगी।

बिजली के क्षेत्र में जल्द से जल्द ज्यादा काम हो इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। साथ ही सभी रुके हुए कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः आतंकियों के निशाने पर CRPF, एक ही दिन में तीन हमले में पांच घायल

टेंडर को लेकर बोझिल प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा और लंबित कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। राज्य के उधमपुर जिले में छह जून से काम शुरु कर दिया जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें