logo-image

सीजफायर से जान-माल की हिफाजत करेगी मोदी सरकार, पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में बनेंगे 14,000 बंकर्स

नियंत्रण सीमा रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले निवासियों को पाकिस्तान की गोलीबारी और सीजफायर उल्लंघन को झेलना पड़ता है इससे बचने के लिए सरकार बॉर्डर पर लगभग 14,000 समुदाय और व्यक्तिगत बंकरों का निर्माण करेगी।

Updated on: 07 Jan 2018, 06:29 PM

नई दिल्ली:

नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले नागरिकों की हिफाजत के लिए भारत सरकार ने बड़े योजना को मंजूरी देते हुए 14,000 बंकरों के निर्माण का फैसला लिया है।

पाकिस्तान भारतीय सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को निशाना बनाते हुए लगातार गोलीबारी करता है, जिससे जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता है।

सीजफायर की इन घटनाओं से अपने नागरिकों को महफूज रखने के लिए सरकार पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में 14,000 सामुदायिक और निजी बंकरों का निर्माण करेगी।

नियंत्रण रेखा पर पुंछ और राजौरी जिला में 7,298 बंकरों का निर्माण किया जाएगा और जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कठुआ और सांभा जिले में 7,162 अंडरग्राउंड बंकरों का निर्माण किया जाएगा।

हाल ही में सरकार ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए 415.73 करोड़ रुपये की लागत के साथ 14,460 व्यक्तिगत और समुदाय बंकर बनाने के लिए मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 13,029 व्यक्तिगत बंकरों और 1,431 सामुदायिक बंकरों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 160 वर्ग फुट में बने एक व्यक्तिगत बंकर में आठ लोग रह सकते है और 800 वर्ग फुट में बनने वाले सामुदायिक बंकर में 40 लोग रह सकते है।

और पढ़ेंः महबूबा ने की भारत-पाक से अपील, जम्मू-कश्मीर के शांति के लिए बात करें दोनों देश

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में 4,918 व्यक्तिगत और 372 समुदाय बंकरो का निर्माण किया जाएगा और कठुआ जिले में 3,076 व्यक्तिगत और 243 समुदाय बंकरों को बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुंछ जिले में कुल 688 समुदाय और 1320 व्यक्तिगत बंकर, जम्मू में 1,200 व्यक्तिगत और 120 समुदाय बंकर और सांभा जिले में 2,515 व्यक्तिगत और 8 समुदाय बंकरों को बनाया जाएगा।

भारत पाकिस्तान के साथ 3,323 किमी की लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें से अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 221 किलोमीटर और जम्मू-कश्मीर में एलओसी की लंबाई 740 किलोमीटर है।

पिछले साल में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में लगभग 35 लोग मारे गए हैं, जिसमें 19 जवान, 12 नागरिक और चार बीएसएफ के जवान शामिल हैं।

वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने केंद्र के इस कदम का स्वागत किया।

शर्मा ने कहा, 'वास्तव में सीमावर्ती गांवों के लोगों के लिए यह खुशी और संतुष्टि की बात है कि केंद्र ने बंकरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है और सीमा पार से होने वाली फायरिंग के कारण विभिन्न संपत्तियों और पशुओं के नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति की है।'

और पढ़ेंः छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में बीजेपी सांसद कमला देवी पाटले घायल, अस्पताल में भर्ती