logo-image

बच्चे गलती करते हैं, इसीलिए पत्थरबाजों पर दर्ज मामलों को वापस लिया: राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बच्चे गलतियां कर सकते हैं...इसीलिए हमने पथराव में शामिल बच्चों को माफ करने का फैसला किया।

Updated on: 07 Jun 2018, 05:52 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कश्मीर में शांति बहाली की दिशा में पहल करते हुए घाटियों में 'पथराव में शामिल गुमराह' युवाओं को माफ़ करने का फ़ैसला किया है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र ने 'पथराव में शामिल गुमराह' युवाओं को माफ करने का फैसला किया है क्योंकि वह जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य के प्रति चिंतित है।

उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि भले ही हमारी राह में लाख़ बाधा आ जाए लेकिन हमलोग घाटी में शांति बहाली की दिशा में किए जा रहे प्रयास को लेकर विचलित नहीं होंगे।'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'मुझे यह कहने में तनिक भी झिझक नहीं है कि सेना के जवान, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में शांति बहाली की दिशा में आगे बढ़ते हुए अत्यंत संयम का परिचय दिया।'

गौरतलब है कि राजनाथ गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिन के दौरे पर आए हैं।

उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि कहीं के भी बच्चे समान होते हैं। हमारा मानना है कि कुछ युवाओं को पथराव के लिए गुमराह किया गया था...।'

गृहमंत्री ने कहा, 'बच्चे गलतियां कर सकते हैं...इसीलिए हमने पथराव में शामिल बच्चों को माफ करने का फैसला किया।'

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल के अंत में पथराव में शामिल युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का आदेश दिया था।

राजनाथ ने युवाओं से विध्वंस का मार्ग छोड़ने की अपील की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

उन्होंने युवाओं से शांति की दिशा में बढ़ने की ग़ुज़ारिश करते हुए कहा, 'मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे विकास का मार्ग अपनाएं...उन्हें विध्वंस के मार्ग पर नहीं जाना चाहिए।'

गृहमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्मू कश्मीर के लिए अत्यधिक प्रेम है।'

उन्होंने कहा, 'राज्य के युवाओं को सुरक्षित भविष्य उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है और यह शिक्षा की शक्ति तथा खेल के चमत्कार से किया जा सकता है।'

राजनाथ ने कहा, 'जम्मू कश्मीर सरकार की मदद से हम राज्य का चेहरा और तकदीर बदल देंगे।'

और पढ़ें- बिहार में बीजेपी के लिए राह नहीं आसान, केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने डिनर कार्यक्रम में आने से किया मना