logo-image

कानपुर ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों और घायलों को केंद्र-राज्य सरकार देगी मुआवज़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Updated on: 20 Nov 2016, 03:28 PM

highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मुआवजे का एलान
  • यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी की मुआवजा देने की घोषणा

नई दिल्ली:

कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 100 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: साल 2014 से अब तक, जानें कब-कब हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा

ये भी पढ़ें: घटनास्थल पर जाएंगे रेलमंत्री, अब तक 100 लोगों की मौत, केन्द्र और यूपी ने किया मुआवज़े का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक, इन्होंने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को सुरेश प्रभु ने 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।