logo-image

पीएम मोदी की हवाई यात्रा के बिल पर दायर याचिका पर आज सुनवाई

केंद्रीय सूचना आयोग मंगलवार को प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा पर किए गए खर्च से संबंधित मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।

Updated on: 03 Jan 2017, 09:08 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना आयोग मंगलवार को प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा पर किए गए खर्च से संबंधित मामले में आज सुनवाई होगी। आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के मुख्य सूचना आयुक्त को केंद्रीय सूचना आयोग में मंगलवार को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

लोकेश बत्रा नाम के व्यक्ति ने RTI के जरिए पूछा था कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर कितना खर्च हुआ हैं। विदेश मंत्रालय ने RTI में सुरक्षा संबंधित एक्ट का हवाला देते हुए जानकारी देने से इंकार कर दिया था।

मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने पीएमओ को पता लगाकर उन फाइलों को जमा करने का आदेश दिया था था जिसकी वजह से कहा गया है कि सुरक्षा के मद्देनज़र जानकारी देने से इनकार किया जा सकता है। पैनल अब उन फ़ाइलों को देख चुका है और अब मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।