logo-image

CBI VS CBI : आलोक वर्मा के आवास की रेकी पर सरकार ने कहा- हाई प्रोफाइल इलाकों में होती है निगरानी

छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के घर की निगरानी के मामले में सरकार ने सफाई दी है. सरकार की ओर से गृह मंत्रालय के अफसरों ने बताया कि राजधानी दिल्‍ली में हाई प्रोफाइल इलाकों में अकसर आईबी के लोग पेट्रोलिंग करते रहते हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है.

Updated on: 25 Oct 2018, 12:23 PM

नई दिल्ली:

छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के घर की निगरानी के मामले में सरकार ने सफाई दी है. सरकार की ओर से गृह मंत्रालय के अफसरों ने बताया कि राजधानी दिल्‍ली में हाई प्रोफाइल इलाकों में अकसर आईबी के लोग पेट्रोलिंग करते रहते हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है.

बुधवार सुबह आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार लोगों को उनके सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया. आरोप है कि चारों उनके घर के बाहर निगरानी (रेकी) कर रहे थे. दिल्‍ली पुलिस चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि चारों उनके घर के बाहर निगरानी (रेकी) कर रहे थे. इनकी संदिग्‍ध गतिविधियों को देखकर इन्‍हें दबोचा गया और फिर दिल्‍ली पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों के पास से आईबी (Intelligence Bureau) के कार्ड बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चारों के नाम कथित तौर पर धीरज कुमार (जूनियर इंटेलीजेंस अफसर), प्रशांत कुमार (असिस्‍टेंट कंटेंट अफसर), विनीत कुमार (असिस्‍टेंट कंटेंट अफसर) और अजय कुमार (असिस्‍टेंट कंटेंट अफसर) बताए गए हैं. पुलिस जानना चाह रही है कि उनका मकसद क्‍या था.

यह भी पढ़ें : CBI Vs CBI : छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा के आवास की हो रही थी रेकी, 4 संदिग्‍ध दबोचे, देखें वीडियो

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेज दिया था और एम नागेश्‍वर राव को सीबीआई का प्रभार दे दिया था.