logo-image

केंद्र ने खेतान मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

उच्च न्यायालय ने इस आधार पर फैसला सुनाया था कि 2016 के काला धन कानून को इससे पहले के मामलों में लागू करना पूर्वाग्रह होगा.

Updated on: 20 May 2019, 01:44 PM

highlights

  • वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी है खेतान
  • मनी लांड्रिग का केस भी दर्ज है खेतान पर
  • पेशे से वकी है गौतम खेतान

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने अधिवक्ता गौतम खेनान के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है. उच्च न्यायालय ने इस आधार पर फैसला सुनाया था कि 2016 के काला धन कानून को इससे पहले के मामलों में लागू करना पूर्वाग्रह होगा. खेतान वीवीआईपी हैलीकॉप्टर सौदा घोटाले में आरोपी है. अदालत मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगी.

वकील गौतम खेतान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी हैं, जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने खेतान को दो दिन की रिमांड पर लिया था. इसके बाद ईडी ने खेतान के खिलाफ आयकर विभाग ने कालेधन का मामला दर्ज किया था. उसके आधार पर ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था. खेतान पर आरोप था कि वह गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट कर रहा था.