logo-image

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने इंद्राणी मुखर्जी से की पूछताछ, CBI की विशेष अदालत ने दी इजाजत

मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंद्राणी मुखर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने शुक्रवार को मुम्बई की बाय्कुला जेल में पूछताछ की। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के मामले में मुम्बई की बाय्कुला जेल में बंद है।

Updated on: 24 Nov 2017, 02:09 PM

नई दिल्ली:

मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंद्राणी मुखर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने शुक्रवार को मुम्बई की बाय्कुला जेल में पूछताछ की। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के मामले में मुम्बई की बाय्कुला जेल में बंद है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने इंद्राणी से पूछताछ करने की इजाजत दी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाय्कुला जेल पहुंची। आपको बता दें कि शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में मुकदमा चला रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, मरीजों की मदद को बताया 'राजनीतिक चाल'

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में अगस्त में मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ वारंट जारी किया था। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी कथित तौर पर शामिल हैं।

ईडी ने पटियाला हाऊस की विशेष कोर्ट से संपर्क कर इंद्राणी, पीटर मुखर्जी और कार्ती चिदंबरम से पूछताछ के लिए वारंट की मांग की थी।

ईडी ने अदालत में कहा कि आयकर रिटर्न में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं और एस मामले में इंद्राणी से इस संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा: CCPA