logo-image

जमीन आवंटन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से CBI ने की पूछताछ

पंचकुला में 14 औद्योगिक भूखंड के आवंटन में हुई कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से पूछताछ की है।

Updated on: 08 May 2017, 03:44 PM

highlights

  • जमीन आवंटन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से CBI ने की पूछताछ
  • जमीन का आवंटन हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने किया था और उस वक्त हुडा इसके प्रमुख थे

New Delhi:

पंचकुला में 14 औद्योगिक भूखंड के आवंटन में हुई कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से पूछताछ की है।

कथित लैंड डील के मामले में पहली बार हुडा से पूछताछ की गई है। जमीन का आवंटन हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने किया था और उस वक्त हुडा इसके प्रमुख थे। हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी का प्रमुख राज्य का मुख्यमंत्री होता है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'हां, उनसे पूछताछ की जा रही है।' हाल ही में एजेंसी ने इस मामले में यूपीएससी सदस्य और तत्कालीन प्रधान सचिव से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी के मुताबिक हुडा के आदेश पर कथित आवंटन किया गया।

और पढ़ें: AAP का पलटवार: बीजेपी की भाषा बोल रहे कपिल मिश्रा, पार्टी को खत्म करने की साजिश कर रही मोदी सरकार

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें