logo-image

नीरव मोदी का अकाउंट जब्त कराने के लिये सीबीआई कोर्ट ने ब्रिटेन को किया लेटर रोगेटरी जारी

12,700 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का बैंक अकाउंट जब्त करने के लिये सीबीआई की विशेष अदालत ने एक न्यायिक अनुरोध जारी किया है जिसे ब्रिटेन भेजा जाएगा।

Updated on: 09 Apr 2018, 11:43 PM

नई दिल्ली:

12,700 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का बैंक अकाउंट जब्त करने के लिये सीबीआई की विशेष अदालत ने एक न्यायिक अनुरोध जारी किया है जिसे ब्रिटेन भेजा जाएगा।

सीबीआई के वकील ओम प्रकाश ने कोर्ट से कहा है कि ब्रिटेन में मोदी के बार्कलेज़ बैंक अकाउंट को में 12 करोड़ रुपये थे। सीबीआई ने कहा कि बैंक मोदी के साथ संबंध खत्म करना चाहता था और वो मोदी की सारी रकम उन्हें वापस करना चाहता है।

वकील ने कहा कि एजेंसी को लगता है कि वो रकम उसके पीएनबी घोटाले जे जुड़ी है। एजेंसी की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट के जज एसआर तंबोली ने लेटर रोगेटरी ब्रिटेन को जारी की।

लेटर रोगेटरी एक न्यायिक निवेदन होता है जो एजेंसी के निवेदन पर कोर्ट जारी करती है। ये जारी किये जाने वाले देश से जानकारी मांगने के लिये निवेदन को तौर पर भेजा जाता है।

इसे राजनयिक माध्यमों से संबंधित कोर्ट को दिया जाता है जहां से जानकारी लेनी होती है।

मोदी और उसके अंकल मेहुल चोकसी पर आरोप है कि उन दोनों ने पंजाब नेशनल बैंक से फर्जीवाड़ा करके 12,700 करोड़ का चूना लगाया है।

इस मामले में सीबीआई ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय भी जांच कर रहा है। बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी, 26 बच्चों सहित 29 की मौत