logo-image

आय से अधिक संपत्ति के मामले में IIT गोवा के निदेशक पर केस दर्ज

सीबीआई ने आईआईटी गोवा के निदेशक बी के मिश्रा पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है। उनके पास ज्ञात आय के स्त्रोतों के अलावा करीब 1.14 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति पाई गई है।

Updated on: 22 Jun 2017, 12:10 AM

नई दिल्ली:

सीबीआई ने आईआईटी गोवा के निदेशक बी के मिश्रा पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है। उनके पास ज्ञात आय के स्त्रोतों के अलावा करीब 1.14 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति पाई गई है।

बता दें कि आईआईटी के निदेशक बनने से पहले मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मटेरियल्स टेक्नोलॉजी भुवनेर के डायरेक्टर थे। मिश्रा पर आरोप है कि इन्होंने इस बीच 2006 से 2016 के बीच करीब 2.15 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई।

सीबीआई ने जो एफआईआर की है उसमें दावा किया गया है कि इस कमाई में 1.14 करोड़ रुपए की संपत्ति उनके ज्ञात स्त्रोतों से ज्यादा है। एफआईआर में कहा गया है कि जांच अवधि की शुरुआत 1 अप्रैल 2006 से किया गया है।

उस वक्त मिश्रा और उनकी वाइफ के नाम पर 3.79 लाख रुपये की संपत्ति थी। हालांकि यह संपत्ती 31 अगस्त 2016 में बढ़कर 2.19 करोड़ हो गई है।

और पढ़ें: बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

और पढ़ें: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें