logo-image

यहां शब्दश: पढ़ें राफेल सौदे को लेकर संसद में पेश हुई CAG रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार काफी समय से इस पूरी डील पर सवाल उठा रहे हैं .

Updated on: 10 Apr 2019, 08:49 AM

नई दिल्ली:

फ्रांस से राफेल डील के सौदे को लेकर देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग CAG) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट बुधवार को बजट सत्र के अंतिम दिन राज्‍यसभा में पेश हो गई. केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्‍णन ने राज्‍यसभा में यह रिपोर्ट पेश की. बता दें कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार काफी समय से इस पूरी डील पर सवाल उठा रहे हैं और सीधे आरोप पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इस पूरे मामले में भ्रष्‍टाचार हुआ है. राहुल गांधी लगातार अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने की बात कहते आ रहे हैं.

वहीं, अभी तक सरकार भी इस मामले में सभी आरोपों को सिरे से आधारहीन करार दे रही है. राज्यसभा में पेश की गई सीएजी (CAG report on Rafale deal) रिपोर्ट में राफेल लड़ाकू विमान की कीमतों का जिक्र नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीए सरकार ने जो सौदा किया है, वो यूपीए सरकार की तुलना में 2.86 फीसद सस्‍ती बताई गई है. राहुल गांधी ने एक दिन पहले CAG रिपोर्ट को चौकीदार जनरल रिपोर्ट करार दिया था.

आइए देखें क्या कहती है कि सीएजी की पूरी रिपोर्ट...

CAG Report on Capital Acqui... by on Scribd