logo-image

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र

संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा।

Updated on: 05 Jan 2018, 07:10 PM

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। वहीं बजट सत्र का दूसरा भाग 5 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। संसद कार्यमंत्री अनंत कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी।

बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पेश किया जा सकता है। मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार तक चले शीतकालीन सत्र में बिल राज्यसभा से पास नहीं पाया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन ने 13 बैठकों में 61 घंटे काम किया। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी।

और पढ़ें: लोकसभा की गैलरी में एक शख्स ने लगाए नारे, बाहर किया गया