logo-image

LS में नहीं पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष ने स्पीकर पर लगाया मिलीभगत का आरोप- दोनों सदन स्थगित

इससे पहले शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को भी आंध्र प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

Updated on: 21 Mar 2018, 02:48 PM

highlights

  • बजट सत्र के दूसरे चरण में अभी तक संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती रही है
  • आज भी लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ
  • लगातार चौथे दिन लोकसभा में पेश नहीं हुआ अविश्वास प्रस्ताव 

नई दिल्ली:

बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद का 13वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे की वजह से लगातार चौथे दिन भी अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं हो पाया। 

इससे पहले शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को भी आंध्र प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, लेकिन हंगामे की वजह से उसे पेश नहीं किया जा सका।

हालांकि, दोनों दलों ने एक बार फिर से कल सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए नोटिस दिया है। 

संसद में हंगामे के लिए सरकार ने विपक्षी दलों को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सरकार का कहना है कि वह अविश्वास प्रस्ताव समेत किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ही चर्चा से भाग रहा है। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पूरे मामले में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। 

टीडीपी सांसद जयदेव गाला ने कहा, 'सरकार बहस से भाग रही है और उन्हें स्पीकर का समर्थन मिल रहा है। यह मैच फिक्सिंग की तरह है। अन्नाद्रमुक बीजेपी की तरफ से खेल रही है, लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे। हमारे पास लोगों को यह बताने मौका है कि किस तरह से सरकार और लोकसभा स्पीकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद सरकार और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने के बाद टीडीपी ने लगातार चौथे दिन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।  

# आंध्र प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने फिर से दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस।

# YSR कांग्रेस ने भी लोकसभा में फिर से दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस।

# राज्यसभा में 13वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।

# हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित, सदन में 'हम न्याय चाहते हैं' के लगे नारे। 

# कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बनवा ने राज्यसभा में इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

# आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का मुद्दा दिए जाने की मांग को लेकर संसद भवन के परिसर में प्रदर्शन कर रहे टीडीपी सांसद।

# पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे की मांग को लेकर तत्काल चर्चा कराए जाने का दिया नोटिस।

सरकार के खिलाफ इस आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस समेत अन्य दलों का समर्थन हासिल है। वहीं एनडीए की सहयोगी ने इस मामले में सरकार का साथ छोड़ दिया है।

और पढ़ें: राज बब्बर का इस्तीफा, यूपी में ब्राह्मण चेहरे पर कांग्रेस लगाएगी दांव!